Sunday, November 18, 2007

ऐ जिंदगी गले लगा ले ...

रात के 9 बजते ही वो अपाहिज (शायद अपाहिज बोलना गलत होगा ...)अपनी तिपहया cycle पर घूमने निकल जाता था। उसके दोनो पैर खराब हो चुके थे ... एक हाथ भी शायद paralysis के कारण खराब हो गया था ... और शायद उसी paralysis के कारण उसकी गर्दन भी टेढी हो गयी थी। इतना सब होने के बावजूद ( या कुछ नही होने के बावजूद ... ) उसने जीने कि आशा रखी हुई है। हर रात 9 बजे वो घूमने निकल जाता है ... और उसे देख कर एहसास होता है कि जीने कि चाहत होने के लिए पैसा, हाथ पैर कि ज़रूरत नही खुद पर विश्वास और जिंदगी पर भरोसा होने कि जरूरत होती है। जब भी कभी जिंदगी में कोई परेशानी आती और ऐसा लगता कि जिन्दगी मेरे साथ ही ऐसा क्यो करती है ... तो उसे देख कर या याद कर के खुद कि परेशानियाँ छोटी लगने लगती और लगता कि मुझे भगवान् ने इतना कुछ दिया है तब भी छोटी छोटी बातो को लेकर मैं परेशान हो जाती हूँ ... जिंदगी से शिकवा करने लगाती हूँ ... पर उसे और उस जैसे लोगो से तो भगवान ने तो जैसे सब कुछ ले लिया है फिर भी उन्हें जिंदगी से कोई शिक़ायत नही ... तब भी वो जिंदगी को पूरी तरह से जीना चाहते है। उसे देखकर लगता ... वो अपाहिज नही है क्योंकि अपाहिज वो नही होता जिसके हाथ पैर नही है ... बल्कि वो होता है जिसके पास उम्मीद नही है ...

एक दिन newspaper में एक तस्वीर देखी ... तस्वीर थी एक या एक प्रेरणा का स्रोत ... तस्वीर एक footaball player की थी। Football player तो काफी देखे ... फिर भी उसमे ऐसा क्या था जिसने मुझे अन्दर तक झकझोर दिया ... उसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि एक बार अगर कुछ करने का ठान लिया जाये तो फिर कुछ भी मुश्किल नही है। कुछ कर दिखाने के लिए निश्चय, कुछ कर गुजरने का होसला और विश्वास कि जरूरत होती है ना कि बैठ कर सिर्फ सोचने की ... और फिर नही होने पर बहाने देने की। वो तस्वीर थी football player की ... जिसका एक हाथ और एक पैर नही था ... तब भी वो खेलने का हौसला रखता है ... ऐसे लोगो के लिए ही शायद कहा गया है ... " Nothing is impossible in this world, even impossible says I M POSSIBLE"

ऐसे कितने ही लोग दुनिया में मिल जायेंगे जिन्होंने बता दिया है कि जीना हो तो उसके लिए जीने कि चाहत होनी चाहिये ... मुश्किलो से लड़ने का हौसला चाहिऐ और हर हालात को अपनाना और उसमे मुस्कुराना आना चाहिए। जिंदगी बार बार नही मिलती ... एक बार मिली है तो कुछ कर गुजरने के लिए ... उस से शिकवा शिक़ायत करने को नही ... जिंदगी में सब कुछ नही मिलता है ... पर शायद जितना मिला वो दुसरे बहुत लोगो से बहुत ज्यादा है ... उसे स्वीकार कर के जिंदगी को पूरी तरह से जी लो ...

4 comments:

Shuba said...

Nice thoughts.. And very inspiring. Especially the way you have put it, is fantastic

Ruchi said...

thanx ..

Sanket said...

this one is one of ur best...

Ruchi said...

thanx ..