Friday, June 13, 2008

परछाई

"मेरे दोस्त कि सोच मुझसे कितनी मिलती है ... "
" वो मेरे जैसा नही है इसलिए हमारा रिश्ता आगे नही बढ़ पाया ... "
इस भागती-दौड़ती जिंदगी में अगर कोई हमारे सम्पर्क में आता है तो उसकी सोच हमारी जैसी होनी चाहिए और नही है तो उसे हम अपना जैसा बनाने में जुट जाते है।

ऐसे तर्क-वितर्क बहुत आम हो चले है पर क्या ऐसा नही लगता कि इन तर्क-वितर्को के जरिये हम अपनी परछाई खोज रहे है ... सबको अपने जैसा बनाने देना चाहते है। ऐसे में "वो मेरे जैसा नही ... उसकी सोच, पसंद-नापसंद मेरे जैसी नही तो दोस्ती कैसी ..." जैसे वाक्य किसी इंसान को दोस्त बनाने के लिए तराजू का काम करते है। और अगर फिर भी किसी से दोस्ती हो जाए जो आपके जैसा नही हो तो उस पर अपने विचार थोपने चालू कर दिए जाते है जब तक कि अन्तर कम न हो जाए। ये सिलसिला सिर्फ़ दोस्ती में ही नही बल्कि अपने सम्पर्क मे आने वाले हर इंसान के लिए होता है। हर इंसान को हम अपनी परछाई बना देना चाहते है। सामने वाले कि पसंद, पसंद नही बकवास है, उसकी सोच ग़लत है ... पर कही इस सोच के जरिये हम अपना नजरिया, अपने दिमाग कि खिड़कियाँ बंद तो नही कर रहे?

हर इंसान कि सोच अलग होती है शायद इसलिए कि हम हर पहलू से जिंदगी देखे। अपनी सोच, अपनी पसंद-नापसंद किसी और पर थोपकर हम कही जिंदगी के रंग तो नही मिटा रहे है। जिंदगी शायद इतनी रंगीन इसलिए ही है क्योंकि यहाँ हर इंसान दुसरे इंसान से अलग है।

अपनी पसंद, अपने विचार दूसरो पर थोपने के बजाय उनके विचारों, उनकी पसंद का सम्मान कीजिये, अपनी परछाई खोजने कि बजाय एक दोस्त खोजिये ... फिर देखिये जिंदगी में कितने रंग घुलते है ...

4 comments:

Shuba said...

There is another school of thought, where ppl become like some one else, just to come closer to that person.
I dont think friends should be alike or should not be alike. Friendship should be above all this. Hai na?
Toh what is the basis for the friendship? For me it is where I feel trusted and trusting, wanted and wanting...
Nice set of thoughts...

Ruchi said...

i agree with u that friendship should be on trust not whether he/she thinks like me or not.
when u meet someone u should respect his/her thoughts, u may or may not agree with his/her thoughts but tht does not means he/she is right or wrong and on that basis friendship/a person should not be evaluated

Ravi said...

Well ruchi nice writeup but you too should follow what you say.Some how I find that you are too adamant at expecting people to behave as u want else u dnt talk to them. Though that might be very minor part of your life but still visible and prominent.

Ruchi said...

i wrote tht u shld respect the way poeple think ... may b it can be entirely different to what u feel ... it does not mean tht i shld accept their way of thinking n change mine or i shld impose my thinkin ...
talking to people or not talking does not depends only on this criteria .. it includes many things ... like how much comfortable u feel while talking to another person, tht person is respecting u n ur self respect etc.
so if i m not talkin to a person does not means tht its bcos of differences in his/her and my thinking