Saturday, August 16, 2008

नींद

"रात में कम से कम 6 घंटे सोया करो ... इतना कम सोओगी तो जल्दी ही बीमार पड़ जोगी ... आगे चलकर तुम्हे इसके नुकसान झेलने पड़ेंगे ... ।" ये सलाह थी मेरे दोस्त की मुझे। सही ही है आख़िर 6 घंटे की नींद तो चाहिए ही ... पर एक माँ ... वो तो अपने बच्चो के लिए अपनी नींद न्यौछावर करती है। बच्चे की बंद आँखों में सपना चलता रहे इसके लिए रात भर अपनी आँखे खुली रख कर पहरेदारी करती है। बच्चो की मुस्कान से जिंदगी की वीरानियों को भरने की कोशिश करती है।

बच्चो के लिए रातों की नींद छोड़ने वाली माँए तो बहुत देखी पर दिन का चैन, अपनी जिंदगी ... सब कुछ बच्चो के नाम करने वाली माँ पहली बार देखी। चेहरे पर सदाबहार मुस्कान देखकर तो कभी एहसास ही नही होगा की इनकी जिंदगी इतनी वीरान है। मैं पहली बार उनसे करीब 7-8 महीने पहले मिली थी। उनकी मुस्कान ने मुझे पहली बार में ही उनके करीब ला दिया था। भोला-भाला चेहरा जिस पर थकान की एक लकीर तक नही, शिकन तो जैसे उनको कभी छुई ही नही हो।

जब से उन्हें देखा तब से काम करते ही देखा ... दिन हो या रात ... सोचती आख़िर 6 घंटे की नींद तो इन्हे भी चाहिए ... फिर ये सोती कब है। एक दिन जब मैंने उन्हें रात की ड्यूटी के वक्त नींद से लड़ते देखा तो पूछ ही लिया "आप सोते कब हो?" जवाब मिला - "आज घर पर काम था इसलिए सो नही पाई ... इसलिए अभी नींद आ रही है ... "। मैंने कहा तो सो जाओ थोडी देर ... कोई और नही है क्या साथ में ड्यूटी के लिए ... "नही कोई नही ... मैं अकेली ... सो नही सकती ... रात को चैकिंग के लिए आते है बार-बार ... जागते हुए मिले तो डायरी में लिखते अच्छा काम ... सोते मिले तो डायरी में लिखते ... सोऊं कैसे ... " और फिर वही मुस्कान । मैं भी हंसकर सोने चली आई। सुबह उठी तो देखा फिर वो काम कर रही है ... आख़िर इतना काम करने की जरूरत क्या है ... । सोचा आज रात को पूछूंगी।

रात को जब वो ड्यूटी पर आई तो मेरे सवालो का सिलसिला शुरू हो गया।

"घर में कौन-कौन है ... " "एक बेटा, एक बेटी और उनकी दादी ... बेटा आठवी में, बेटी सातवी में ..."

"और पति ... " "पति नही है ... चार साल पहले दुर्घटना में ..."

सुनकर एक धक्का सा लगा ... आगे क्या कहूँ कुछ समझ नही आया। इतनी सी उम्र और ... । पर उनकी मुस्कान ने मुझे वापस स्वभाविक किया। अब तक मुझे समझ आ गया था उनकी मेंहनत का कारन।

"पति की पेंशन भी नही ... रात को ड्यूटी में तीन हज़ार मिलते है ... पहले दिन में काम था तब दो हज़ार मिलते थे ... बाद में पता चला रात की ड्यूटी में ज्यादा मिलते है ... इसलिए रात में ड्यूटी करती हूँ ... दिन में पार्ट-टाइम में तेरह सौ ... कुल चार हज़ार तीन सौ ... परिवार का खर्चा मेरे ऊपर है ... खाना, स्कूल की फीस सब ... ।"

हजारो रुपये खर्च करने वाली मैं शायद सब हिसाब-किताब कर के भी समझ नही पा रही थी की आख़िर चार हज़ार तीन सौ में चार लोगो का खर्चा कैसे चलता होगा। अपने अकाउन्ट्स के ज्ञान को फेल हो जाने पर आख़िर मैंने पूछ ही लिया तो जवाब मिला
"चलाना पड़ता है ... बच्चे अच्छा पढ़ जाए काफ़ी है ... । "

तभी मुझे वो प्रशन याद आया जिसके लिए मैं यहाँ आई थी ..."आप सोती कब है ... " "जब पार्ट-टाइम के लिए आती हूँ तब दिन में दो से चार बजे ... नही तो दिन भर ... "

जितने स्वभाविक तरीके से वो बता रही थी शायद उतना ही उनकी बातें सुनने के बाद मैं अस्वभाविक होती जा रही थी। उनके हर एक शब्द से जिंदगी की क्रूर सच्चाइयों से सामना हो रहा था मेरा ... जो इस से पहले शायद मैंने रुपहले परदे पर ही देखा था। पर अभी भी बहुत कुछ बाकी था।

"आगे का क्या सोचा है ... जब बच्चे बड़े हो जायेंगे ... " "तब तो वो कमाने लग जायेंगे ... "

"मेरा मतलब है जब बच्चे आगे पढने जायेंगे ... तब पैसे कहाँ से आयेंगे ..."

सवाल सुनकर वो सोच में पड़ गई और वही से आवाज़ आई "पता नही ..." मुस्कान अब भी बरकरार थी ... पर अब आँखों में भविष्य की चिंता ... सपने ... और भी पता नही क्या-क्या था ... पर कुछ नही था तो वो थी नींद।

अपनी जिंदगी को तो वो वीरानी में काट रही है पर बच्चो की जिंदगी अपने आँचल की घनी छाँव में फलते फूलते देख रही है पर कही न कही ये आशंका जरुर रहती है की कही कोई बेरहम हवा का झोंका आँचल उड़ा के ले गया तो ... या इन नन्हे पौधों के लिए आँचल छोटा पड़ गया तो ... तो कैसे लड़ पाएगी वो इस बेरहम धुप से, हवा से ... अपने नन्हे पौधों के लिए ... कैसे बन पायेंगे वो पेड़ ...

No comments: